शेयर मार्केट क्या है? What is Share market full Information

शेयर बाजार एक ऐसा मंच है जो निवेशकों को संपत्ति का निर्माण करने का अवसर प्रदान करता है हालाँकि इसमें जोखिम भी होते है लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट  का अच्छा ज्ञान है तो आप इससे कम समय में अच्छा मुनाफा विपरीत कमा सकते है

Introduction,

शेयर मार्केट (Share Market) जिसे हम लोग स्टॉक मार्केट (Stock Market) के नाम भी जानते हैं। शेयर बाजार Share market एक ऐसी जगह है जहां अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदे जाते हैं और बेचे जाते हैं इसे स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) भी कहा जाता है शेयर मार्केट में निवेशक (Invester) कंपनियों के शेयर खरीद कर उस कंपनी में हिस्सेदारी लेते हैं और जब शेयर का दाम बढ़ जाता है तो उन्हें बेच कर मुनाफ़ा (Profit) कमाते हैं

 

शेयर मार्केट को दो प्रमुख भागो में बाटा गया है

  1. प्राथमिक बाजार (Primary Market):प्राथमिक बाजार वह जगह होती है जहां नई कंपनी  पहली बार अपने शेयर्स करती है इस प्रक्रिया को IPO (Initial Public Offering) कहा जाता है जब कोई कंपनी पहली बार शेयर्स पब्लिक के लिए जारी करती है तो निवेशक किसी ब्रोकर (Broker) के माध्यम से सीधे कंपनी से खरीद सकते है
  2. द्वितीयक बाज़ार (Secoundry Market): वह जगह होती है जहां पहले से जारी किये गए शेयर्स का कारोबार होता है यहाँ एक निवेशक अपने खरीदे हुए शेयर्स को किसी अन्य दुसरे निवेशक को बेच सकता है

जैसे अगर आपने किसी कंपनी का शेयर्स खरीदा है और उसे बेचना चाहते है तो इसे द्वितीयक बाजार में बेच सकते है शेयर बाजार  Share Market में निवेश करने के लिए एक ट्रेडिंग या डीमेट अकाउंट (Trading or Demat Account) की जरूरत होती है जिसका उपयोग करके शेयर बाजार में निवेश किया जाता है

 

शेयर बाजार काम कैसे करता है (How does work Share Market) 

 

शेयर बाजार share market में शेयर्स की कीमत शेयर्स के खरीदने और बेचने के आधार पर निर्धारित होती है यदि किसी कंपनी के शेयर्स लोग ज्यादा खरीद रहे है तो शेयर्स की कीमत बढ़ेगी और अगर किसी कंपनी के शेयर्स लोग ज्यादा बेच रहे है तो शेयर्स की कीमत गिर जाती है

 

शेयर बाजार (share market) में कारोबार करने के लिए एक निवेशक को एक खाता Brokerage Account खोलना जरूरी होता है यह खाता निवेशकों को शेयर्स खरीदने और बेचने की सुविधा देता है निवेशक अपने ब्रोकरेज खाते के माध्यम से शेयर बाजार share market में लेन देन कर सकते है ये सभी सुविधाएं देने के लिए ब्रोकरेज कुछ शुल्क लेता है ये शुल्क अलग अलग हो सकते है

 

शेयर बाजार में निवेश के फायदे क्या है:

What is the benefits of investing in Share Market ?

शेयर बाजार Share Market में निवेश के बहुत सारे फायदे होते है शेयर बाजार में होने वाले कुछ फायदे  नीचे  लिखे गए है जिन्हे आप आसानी से पढ़ सकते है

 

  1. अगर आप शेयर मार्केट Share Market लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो आप को अच्छा मुनाफा मिल सकता है कई निवेशकों ने लम्बे समय के लिए निवेश करके बड़ी संपत्ति का निर्माण किया है।
  1. अगर किसी कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उसके शेयर्स की कीमत बहुत तेजी से बढ़ती है जिससे कंपनी और उनके शेयर होल्डर को भी बहुत अधिक लाभ मिलता है।
  1. शेयर बाजार Share Market में निवेशकों को अपने निवेश को आसानी से नगदी में बदलने की सुविधा मिलती वे अपने शेयर्स को कभी भी बेच कर पैसे ले सकते है।
  1. कई कम्पनिया अपने शेयर होल्डर को समय- समय पर लाभांश (Dividends) देती है जो निवेशकों के आय का स्रोत हो सकता है खास कर अगर आप उन कंपनियों में निवेश करते है जो नियमित रूप से डिविडेंट देती है यह डिविडेंट आपकी रिटर्न को बढ़ा सकता है।
  1. शेयर बाजार में निवेश महंगाई के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है जब महंगाई बढ़ती है तो वस्तुओ की कीमते भी बढ़ती है लेकिन समय के साथ कंपनियों के मुनाफे भी बढ़ते है जिससे उनके शेयर की कीमते भी बढ़ जाती है इस तरह आप का निवेश महंगाई से प्रभावित होने के बजाय समय के साथ बढ़ जाता है।

 

शेयर बाजार में निवेश के जोखिम (Risk of investing in the stock market):

जिस तरह शेयर बाजार Share Market में निवेश के बहुत से फायदे सरे होते है वैसे ही शेयर बाजार में निवेश के कुछ नुकसान भी होते है

तो आइये शेयर बाजार में होने वाले कुछ नुकसान के विषय में चर्चा करते है।

 

  1. शेयर बाजार Share Market में कीमतें कम ज्यादा हो सकती है निवेशकों को बाजार के उतार चढ़ाव के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
  1. अगर किसी कंपनी का प्रदर्शन ख़राब रहता है तो उसके शेयर  की कीमतो में गिरावट आ सकती है जिससे निवेशक को नुकसान हो सकता है।
  1. प्राकृतिक आपदाओं ,युद्ध, आर्थिक संकट जैसे बाहरी कारक भी शेयर बाजार Share Market को प्रभावित करते है।

               उदाहरण :  कोरोनावायरस (Coronavirus) के आने से मार्केट में गिरावट आयी

  1. निवेशक अक्सर भावनाओं के आधार पर निर्णय लेते है बाजार में गिरावट के समय घबराहट में बेचने या तेजी के समय लालच में खरीदने से उन्हें नुकसान होता है

 

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कुछ आवश्यक बाते:

शेयर मार्केट Share Market में निवेश करने से पहले कुछ आवश्यक बाते जिनको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है जिसे आपको समझदारी भरे निर्णय लेने में आसानी होगी इससे आप अपने निवेश से ज्यादा लाभ ले सकें।

शेयर बाजार Share Market में निवेश करने से पहले इन सभी बातों पर अवश्य ध्यान दें

एक अच्छे और विश्वास ब्रोकर के माध्यम से अपना ट्रेडिंग और डीमेट खाता खोले यह खाता आपको शेयर खरीदने और बेचने की सुविधा देता है

ब्रोकर द्वारा लिए जाने वाले शुल्क को समझे ये शुल्क आपके मुनाफ़े को कम कर देता है

 

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें  : How to invest in share market 

शेयर बाजार Share Market में निवेश शुरू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  1. शेयर बाजार में के बारे में जानकारी प्राप्त करें
  2. ब्रोकर का चयन करे
  3. अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलें
  4. छोटे निवेश से शुरुवात करे
  5. भावनाओ पर निर्णय रखे

 

शेयर बाजार में अनुशासन और धैर्य  क्यों जरूरी है ?

Why is discipline and patience necessary in the stock market ?

 शेयर बाजार में सफल निवेशक बनने के लिए अनुशासन और धैर्य महत्वपूर्ण होते है बाजार के उतार चढ़ाव से घबराना नहीं चाहिए और अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहना चाहिए इसके उपरांत अपने निवेश को समय समय पर पुनः मूल्यांकन करना और आवश्यकता अनुसार बदलाव करते रहना चाहिए

 

निष्कर्ष (Conclusion):

शेयर बाजार Share Market एक ऐसा मंच है जो निवेशकों को संपत्ति का निर्माण करने का अवसर प्रदान करता है हालाँकि इसमें जोखिम भी होते है लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट Share Market  का अच्छा ज्ञान है तो आप इससे कम समय में अच्छा मुनाफा विपरीत कमा सकते है महत्वपूर्ण यह है कि निवेश से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top